हल्द्वानी: सामान खरीदने के लिए बाजार आईं एक महिला इतनी व्यस्त हो गईं कि उनका चार साल का बच्चा उनसे बिछुड़ गया. हालांकि दो घंटे बाद एक जागरूक राहगीर की सतर्कता से बच्चा मिल सका. मोटाहल्दू निवासी उमाशंकर की पत्नी दीपिका अपने चार साल के बेटे दीपांशु के साथ हल्द्वानी बाजार आई थीं. महिला के सामान खरीदने के दौरान बच्चा बिछुड़ गया. कालाढूंगी तिराहे पर बच्चा रो रहा था. इस बीच पचतोला हैड़ाखान निवासी नारायण दत्त पलड़िया की रोते हुए बच्चे पर नजर पड़ी. उन्होंने उस बच्चे को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. ट्रैफिक की महिला सिपाही नूतन तिवारी उस बच्चे को लेकर काफी देर तक बाजार में घूमती रहीं. पुलिस ने बच्चे के बारे में वायरलेस से सभी चौकियों और थानों को सूचित कर दिया.
दूसरी तरफ बच्चे को काफी ढूंढने के बाद दीपिका जब अपने बेटे के बारे में सूचना देने के लिए मंगलपड़ाव चौकी पहुंची तो पता चला कि उनका बेटा कोतवाली में है. कोतवाल ने दीपिका से कहा कि उनकी लापरवाही के चलते ही उनका बेटा गायब हुआ. दीपिका ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मोटाहल्दू की निवासी हैं और पति उमाशंकर विदेश में नौकरी करते हैं.
दूसरी तरफ बच्चे को काफी ढूंढने के बाद दीपिका जब अपने बेटे के बारे में सूचना देने के लिए मंगलपड़ाव चौकी पहुंची तो पता चला कि उनका बेटा कोतवाली में है. कोतवाल ने दीपिका से कहा कि उनकी लापरवाही के चलते ही उनका बेटा गायब हुआ. दीपिका ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह मोटाहल्दू की निवासी हैं और पति उमाशंकर विदेश में नौकरी करते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.