जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में उत्तराखंड का जवान शहीद.

शनिवार को जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की तरफ से हो रही लगातार गोलाबारी में उत्तराखंड के सपूत संदीप थापा शहीद हो गए. संदीप के शहीद होने की खबर सुनने के बाद से शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं संदीप की पत्नी बेसुध है. जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में तैनात देहरादून निवासी संदीप थापा 3/5 गोरखा राइफल में लांस नायक के पद पर तैनात थे. सीमा पर हो रहे तवान के बाद भी संदीप डटे रहे और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गए. वर्तमान में वह राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में उनकी तैनाती थी.
शहिद का परिवार पौंडवाला राजावाला सेलाकुई में रहता है. शहीद संदीप के पिता का नाम भगवान सिंह थापा है. संदीप के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया. संदीप के घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. आपको बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 6:30 बजे पाक की ओर से राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में भारी शेलिंग की गई. जवाबी कार्रवाई करते समय लांस नायक संदीप थापा घायल हो गए. घायल संदीप को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हो गए.
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद हुए जवान लांस नायक संदीप थापा की उम्र 35 साल थी. संदीप पिछले 15 साल से भारतीय सेना में सेवा दे रहे रहे थे. शहीद संदीप थापा का परिवार देहरादून के विकासनगर स्थित राजावाला के पौंडवाला गांव में रहता है. वर्ष 2004 में संदीप थापा भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.  2012 में संदीप की शादी हुई थी. शहीद संदीप थापा का साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है. उनकी शहादत की खबर से ही परिवार सदमे में है. वहीं उनके गांव सहित पूरा दून शोकाकुल है.

टिप्पणियाँ