हल्द्वानी: कर्मचारियों ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा. उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

एसडीएम विवेक राय के खिलाफ राजस्व कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने डीएम से भेंट की और एसडीएम पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने तथा मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम के समक्ष एसडीएम का तबादला करवाने की मांग भी रखी.
कर्मचारियों ने एसडीएम पर आरोप लगाया कि डाक में हस्ताक्षर न कर उसे वापस डाक पैड पर रखने और बाद में उसी डाक को लेकर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. कर्मचारियों का यह कहना था कि उन्हें राजकीय अवकाश के दिन भी छुट्टी नहीं दी जा रही है. डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में एसडीएम कार्यालय और तहसील के 50 से अधिक कर्मचारियों के हस्ताक्षर मौजूद हैं.

टिप्पणियाँ