दवा कंपनी में छापेमारी. चार जिलों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर लाखों की दवाएं की जब्त

चार जिलों की ड्रग विभाग की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर दवाएं बनाने की सूचना पर भगवानपुर क्षेत्र स्थित दवा कंपनी में छापेमारी कर लाखों रुपये की दवाएं जब्त कर ली. छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के लेबल भी बरामद किए हैं. टीम ने दवाओं का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेज दिए हैं. साथ ही टीम ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. विभाग की कार्रवाई होने से कंपनी में हड़कंप मच गया. इसके बाद क्षेत्र की अन्य दवा कंपनियों में भी अफरातफरी की स्थिति रही. शनिवार दोपहर भगवानपुर क्षेत्र में रायपुर के पास इनोवा फार्मा में हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और देहरादून की ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी की.
कुछ कर्मचारी टीम को देखकर दीवार फांदकर भाग गए. टीम ने मेन गेट बंद कर दिया और कंपनी के अंदर बन रही दवाओं की जांच की. छापेमारी कर रही टीम ने करीब ढाई लाख की कीमत की दवा अपने कब्जे में ले ली. इस दौरान ब्रांडेड दवा कंपनियों के बड़ी मात्रा में लेबल भी प्राप्त हुए. टीम ने बरामद लेबल को भी अपने कब्जे में ले लिया. टीम ने दवा बनाने वाली मशीनों को भी सील कर दिया. छापेमारी कर रही टीम में देहरादून के औषधि निरीक्षक नीरज कुमार, नैनीताल की औषधि निरीक्षक मीनाक्षी, ऊधमसिंह नगर से औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार और हरिद्वार से सीपी नेगी व बीसी पंत शामिल हुए. हरिद्वार के औषधि निरीक्षक सीपी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही इस बात की ही शिकायत मिली थी कि कंपनी में ब्रांडेड दवा कंपनियों के नाम से दवाईयां तैयार की जा रही है. और ब्रांडेड कंपनियों के लेबल लगाकर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं. उन पर शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. फिलहाल कंपनी के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

टिप्पणियाँ