राजा जी नेशनल पार्क में गज शिशु की मौत. पार्क के अधिकारियों की आंखे नम.

 उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में एक मादा गज शिशु की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इसकी उम्र तीन से चार साल के बीच थी. शिशु गज के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दफना दिया गया. इस मादा गज शिशु की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के वन्य जीव प्रतिपालक अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम चीला रेंज में हाथियों के बाड़े से जूही नाम की मादा हाथी को घास चरने के लिए जंगल में ले जाया गया था.
जूही जब देर शाम बाड़े में लौटी तो अचानक उसकी तबीयत खराब होने लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी. उसके बाद उसने थोड़ा पानी पिया. लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. वन्य जीव प्रतिपालक ने कहा कि जूही के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वन्य जीव प्रतिपालक अजय शर्मा ने जानकारी दी कि जूही नाम की यह मादा हाथी वर्ष 2017 में जंगल में अपने परिवार से बिछड़ गई थी. तब से ही उसकी चीला रेंज में देखभाल की जा रही थी. पार्क के कर्मचारियों द्वारा ही उसे जूही नाम दिया था. जूही की मौत के बाद पार्क के अधिकारी और कर्मचारी बेहद दुखी हैं.

टिप्पणियाँ