नैनीताल: शराब के नशे में पर्यटकों ने किया हंगामा. गिरफ्तार

सोमवार देर रात नैनीताल में दिल्ली से आए पर्यटक पति और पत्नी ने कार खड़ी करने को लेकर हंगामा कर दिया. गाली गलौज की आवाज सुनकर वहां काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों के खिलाफ गाली गलौज और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल सोमवार की रात मल्लीताल कोतवाली के पास पर्यटकों की कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. नशे में धुत पर्यटक कुछ स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने लगे. शिकायत मिलने पर  पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रही दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में ले लिया.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पर्यटक अपनी कार होंडा सिटी (डीएल 11सीए 8232) में तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर हंगामा कर रहे थे. स्थानीय लोगों के मना करने पर नशे में धुत महिला और युवक ने उनके साथ अभद्रता करने लगे. गुस्साए लोगों ने उन्हें पुलिस से शिकायत की. पुलिस के साथ भी पति पत्नी अभद्र व्यवहार करने लगे. पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल में उनका मेडिकल करवाया और उसके बाद तीनों के खिलाफ धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर अनिरुद्ध गंगोला के अनुसार दिल्ली की दोनों युवतियों में से एक युवती नशे में थी. मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि हुई है. कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि पर्यटक युवक अमनदीप (34) और उसकी पत्नी पल्लवी सिंह सेठी (24) और साली निवासी सी118 विकास पुरी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हंगामा और गाली गलौज से परेशान होकर अपने परिवार के साथ घूमने निकले स्थानीय उमेश गाड़िया ने भी इन पर्यटकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है.

टिप्पणियाँ