पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन. पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने जताया दुख

मंगलवार रात भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की आयु में निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले काफी समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके जाने से भारतीय राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है.
सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अलग महिला थीं जो करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी थीं. सुषमा स्वराज के निधन पर गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य सुषमा स्वराज ने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि और एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी. उन्होंने कहा कि सुषमा जी के रूप में हमने एक विरले, सरल व सादगीपूर्ण नेता खोया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी दुख जाहिर करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से मैं कहीं स्तब्ध हूं. एक प्रभावी सांसद, एक प्रभावी संचालक और एक उत्कृष्ट मानवीय नेता के तौर पर उनको हमेशा याद किया जाएगा.

टिप्पणियाँ