हल्द्वानी: प्रसव पीड़ा के कारण सड़क पर कराहती रही महिला. मदद ना मिलने पर पति ने घर पर कराई डिलीवरी.

हल्द्वानी: प्रसव पीड़ा के कारण सड़क पर कराहती रही महिला. मदद ना मिलने पर पति ने घर पर कराई डिलीवरी.


हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लागू लॉकडाउन कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड के हल्द्वानी में. यहां लॉकडाउन एक गर्भवती महिला के लिए भारी पड़ गया. महिला सड़क पर प्रसव पीड़ा से कहराती रही. वहां से कई लोग गुजरे मगर किसी ने उस महिला की मदद नहीं की. बाद में गर्भवती महिला के पति ने घर पर ही डिलीवरी करा दी.
हल्द्वानी: प्रसव पीड़ा के कारण सड़क पर कराहती रही महिला. मदद ना मिलने पर पति ने घर पर कराई डिलीवरी.
रविवार की सुबह जब पार्षद को इस मामले की जानकारी हुई उन्होंने महिला को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. गोरखपुर निवासी राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब दो महीने पहले वह दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए हल्द्वानी आया था. अभी वह आरटीओ रोड पर रहकर दिहाड़ी का काम करता है. उसने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं है. शनिवार के दिन उसकी पत्नी सुनीता यादव को प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद अस्पताल जाने के लिए वह करीब डेढ़ बजे आरटीओ रोड पर खड़ा हुआ. इस दौरान कई दोपहिया वाहन सामने से गुजर गए. उन्हें रोककर मदद मांगी, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. दो घंटे सड़क पर रहने के बाद जब पत्नी की प्रसव पीड़ा ज्यादा बढ़ने लगी तो वह उसे लेकर घर पहुंच गया. उसके बाद देर शाम करीब सात बजे पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया. राजेश ने मजबूरी में उसने खुद ही पत्नी का प्रसव कराया. रविवार की सुबह उसने मकान मालिक अब्दुल कवि को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पार्षद रवि जोशी सूचना मिलने पर वाहन आए और उन्होंने उनको खाने का सामान उपलब्ध कराया. साथ ही राजेश की पत्नी को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया.

टिप्पणियाँ