परचून की दुकान की आड़ में दुकानदार बेच रहा था शराब. पुलिस ने किया गिरफ्तार.

परचून की दुकान की आड़ में दुकानदार बेच रहा था शराब. पुलिस ने किया गिरफ्तार. 


हल्द्वानी: पूरे देश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है, वहीं उत्तराखंड में निश्चित समय पर जरूरी सामान के लिए दुकानों खोलने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
परचून की दुकान की आड़ में दुकानदार बेच रहा था शराब. पुलिस ने किया गिरफ्तार.
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पुलिस ने परचून की एक दुकान की आड़ में शराब बेच रहे दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुकानदार को इससे पहले भी शराब बेचने के आरोप में पकड़ा जा चुका है. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस टीम में शामिल अमनदीप और रूप बसंत राणा गश्त लगा रहे थे. इस दौरान रेलवे स्टेशन के पास स्थित परचून की दुकान में जाने पर पता चला कि दुकान से कुछ लोग शराब खरीद रहे हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान की तलाशी ली तो अंदर से 8पीएम शराब के दस पव्वे बरामद हुए. इस मामले में पुलिस ने जवाहरनगर निवासी दुकानदार अक्षय सिंह को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने अन्य दुकानदारों को भी चेतावनी दी है.

टिप्पणियाँ