COVID-19 : पहले दिन का प्रयोग रहा सफल. अब सुबह 7 से 1 बजे तक खिलेंगी दुकानें.जानिए कौन-कौन सी दुकान खुलेंगी.

COVID-19 : पहले दिन का प्रयोग रहा सफल. अब सुबह 7 से 1 बजे तक खिलेंगी दुकानें.जानिए कौन-कौन सी दुकान खुलेंगी.


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान सुबह सात से दोपहर एक बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए बाजार खुले रहेंगे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि छह घंटे की राहत दूसरे दिन भी जारी रखी जाए. आपको बता दें कि केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खोली जाएंगी और चार पहिया निजी वाहन नहीं चलेंगे.
COVID-19 : पहले दिन का प्रयोग रहा सफल. अब सुबह 7 से 1 बजे तक खिलेंगी दुकानें.जानिए कौन-कौन सी दुकान खुलेंगी.
बृहस्पतिवार को सरकार ने लॉकडाउन के दौरान जनता को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए तय समय में बदलाव किया था. जिसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें सुबह सात से दोपहर एक बजे तक खुली रहीं. सरकार ने भीड़ को कम करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया था. और अब यह अब आगे भी जारी रहेगा. शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लॉकडाउन अवधि के दौरान छह घंटे की दी ढिलाई को लेकर सभी जिलाधिकारियों से रिपोर्ट तलब की थी. रिपोर्ट में बढ़ाई समय अवधि को भीड़ कम करने के उद्देश्य से सभी जिलाधिकारियों ने सही कदम बताया है. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए तय समय को नहीं बदला जाएगा.

-:यह रहेगी व्यवस्था:-
:- चार पहिया वाहन नहीं चलेंगे.
:- दो पहिया वाहनों पर एक व्यक्ति ही सवार होगा.
:- दूध, सब्जी, राशन की दुकानें ही खुलेंगी.
:- सब्जी की ठेलियां चल सकेंगी.
:- अंडा, मीट और चिकन की दुकानें भी खुलेंगी.
:- थोक का बाजार दोपहर दो से चार बजे तक खुलेगा.
:- बैंक दोपहर डेढ़ बजे तक हो सकेगा काम.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि "लॉकडाउन के दौरान हमने जनता को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए सुबह सात से दोपहर एक बजे तक का समय दिया था. इस दौरान पहले दिन का प्रयोग सफल रहा है. समय बढ़ाने से बाजारों में भीड़ कम हुई. अगले आदेश जारी होने तक यही व्यवस्था रहेगी." मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि तय समय में ही खरीददारी के लिए निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

टिप्पणियाँ