हल्द्वानी: लामाचौड़ में एक कार से बरामद हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपए. जानिए पूरा मामला...

हल्द्वानी: लामाचौड़ में एक कार से बरामद हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपए. जानिए पूरा मामला...


हल्द्वानी: बृहस्पतिवार को चेकिंग के दौरान एसओजी और मुखानी पुलिस ने लामाचौड़ बैरियर पर एक कार से एक करोड़ 39 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए. इस मामले में पुलिस ने दिल्ली स्थित एक फैक्ट्री के कार चालक और सुपरवाइजर को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पूछताछ की गई लेकिन दोनों यह नहीं बता रहे हैं कि किस उद्देश्य से वह पैसा लेकर जा रहे थे. बृहस्पतिवार दोपहर को एसओजी और मुखानी पुलिस की टीम ने सीओ शांतनु पाराशर के निर्देशन में लामाचौड़ बैरियर पर दिल्ली नंबर की एक कार की तलाशी ली. पुलिस को कार की सीट के नीचे दो थैले दिखे जिसमें नोटों की गड्डियां दिखाई दीं. पुलिस के पूछने पर चालक और उसका साथी कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया.
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें नोटों से भरे दोनों थैलै मंडी के पास एक व्यवसायी ने दिए थे.
हल्द्वानी: लामाचौड़ में एक कार से बरामद हुए 1 करोड़ 40 लाख रुपए.
हिरासत में लिए गए दोनों युवकों में से चालक कन्हैया दिल्ली के कटरा नंबर तीन गुड़मंडी और उसका साथी सुपरवाइजर गौरीशंकर चोटिया राजस्थान के चुरु जिले के दल्लूसर का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि दोनों दिल्ली स्थित वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया से फैक्ट्री मालिक चेतन कनोडिया के कहने पर आए थे. इन दोनों का कहना था कि उनके पास एक करोड़ 40 लाख रुपये हैं, लेकिन गिनती करने पर एक करोड़ 39 लाख 99 हजार रुपये ही मिले.
पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि यहां आने के लिए दोनों को मेडिकल पास उपलब्ध कराया गया था. पुलिस ने इन दोनों को पैसा देने वाले गौजाजाली के व्यवसायी का भी पता लगाया है. चेकिंग अभियान में युवकों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी अबुल कलाम, थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर, चौकी प्रभारी महेश जोशी आदि पुलिसकर्मी शामिल थे. दूसरी तरफ फैक्टरी मालिक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी लीगल टीम बात करने के लिए मुखानी थाने आएगी. पुलिस ने गौजाजाली के व्यवसायी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

टिप्पणियाँ