भारत में आज लॉन्च होंगे Realme के दो स्मार्टफोन्स Narzo 10, 10A, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स | Realme Narzo series launch today

Realme Narzo 10 launch, price and specifications


Smartphone निर्माता कंपनी Realme अपने लेटेस्ट डिवाइस Narzo 10 और Narzo 10A कोआज भारत में launch करने वाली है। Users को इन दोनों smartphone में दमदार Battery, HD Display और लेटेस्ट Processor का support मिल सकता है। आपको बता दें कि Realme की Narzo सीरीज को 26 अप्रैल के दिन बाजार में उतारा जाना था, लेकिन Corona virusके बढ़ते प्रभाव को देखते इसके launching program को रद्द करना पड़ा था।


यहां देखे Realme Narzo series का live event 


Realme के मुताबिक, Narzo 10 और Narzo 10A smartphone का लॉन्चिंग इवेंट 11 may को दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगा। वहीं, इस लॉन्चिंग कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक youtube channel पर देखा जा सकेगा।


Narzo series के smartphones की price 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Narzo सीरीज के smartphone की कीमत 15 हजार रुपये के लगभग रखेगी। हालांकि, इस series के डिवाइस की कीमत और specification की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।


Narzo series के smartphone की संभावित specifications


लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन में users को 6.1 इंच का फुल HD plus IPS display, दमदार processor और शानदार Camera का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, अभी तक दोनों smartphone के अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। GSMArena से मिली जानकारी के मुताबिक आपको फ़ोन में ये फीचर्स मिल सकते है 



  • IPS LCD capacitive touchscreen, 16M colors, 720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~270 ppi density)
  • Mediatek Helio G80 (12 nm) Octa-core (2x2.0 GHz Cortex-A75 & 6x1.8 GHz Cortex-A55)
  • 64GB 3GB RAM, 128GB 4GB RAM
  • Non-removable Li-Po 5000 mAh battery
  • Camera : 48MP, 8MP, 2MP, 2MP
  • Selfie Camera : 16 MP


Realme 6 series हो  चुकी है लांच 


कंपनी ने इससे पहले Realme 6 pro और 6 smartphone को लॉन्च किया था। Features की बात करें तो Realme 6 pro में 6.6 इंच की Full HD plus मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इसमें Indian Navigation System NavIC का भी सपोर्ट है। यह फोन lightening blue और orange कलर variant में मिलेगा। Camera की बात करें तो इस फोन में चार real camera  हैं जिनमें एक लेंस 64MP का, दूसरा 8 MP का ultra wide, तीसरा 2MP का macro और चौथा 8MP का telephoto लेंस है। फोन में In-display dual front camera है जिसमें मेन कैमरा 16MP का और दूसरा लेंस 8MP का wide angle है।

टिप्पणियाँ