साउथ की इस फिल्म को हो चुके है 11 साल पूरे, लोगो ने ट्वीट कर अभिनेता को दी बधाई | Ramcharan #11YearsForIHMagadheera
साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से ही अपनी दमदार और एक्शन से भरी फिल्मो के लिए जाना जाता है. इस इंडस्ट्री से कई बड़े कलाकार आये है जिन्होंने बॉलीवुड में भी काफी फिल्मो में काम किया है. आपको बता दे की शुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी हेट मिल रही है. लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा से ही लोगो ने सराहा है. इस इंडस्ट्री के ऐसे ही एक एक्टर है रामचरण जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मो में काम किया है. ऐसी ही फिल्मो में से उनकी एक फिल्म है "मगधीरा" (Magadheera).
ये फिल्म 11 साल पहले आज ही के दिन रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को लोगो ने बेहद पसंद किया था. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 123 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. इस फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली है जिन्होंने बाहुबली को भी डायरेक्ट किया है.
चलिए आपको फिल्म "मगधीरा" के बारे में कुछ बाते बताते है:
- इस फिल्म में रामचरण के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने काम किया था.
- रामचरण की इस फिल्म में उनके पिता चिरंजीवी ने एक कैमिया रोल किया था.
- साउथ के जाने माने कॉमेडियन एक्टर ब्रह्मानंदम भी इस फिल्म में काम कर चुके है. बता दे की ब्रह्मानंदम अब तक 1000 से ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है.
- मगधीरा का मतलब होता है "महान योद्धा" (The Great Warrior)
- साल 2009 में रिलीज़ हुई इस फिल्म की IMDB पर 7.6 की रेटिंग है.
आज इस फिल्म के 11 साल पूरे होने पर ट्विटर पर #11YearsForIHMagadheera काफी ट्रेंड हो रहा है. रामचरण को टैग करके लोग उन्हें फिल्म के लिए धन्यवाद भी कर रहे है.
वैसे तो ये फिल्म टीवी पर कई बार प्रसारित हो चुकी है लेकिन आप अगर अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.