Haldwani News: छात्रसंघ अध्यक्ष पर हमला करने वाले आरोपियों में से एक गिरफ्तार, दो अभी भी फरार.
हल्द्वानी: छह दिन पहले एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने वाले तीन युवकों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में गिरफ्तार किए गए आरोपी की ओर से लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने की भी पुष्टि हुई है. जिसके आधार पर पुलिस पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के लिए कार्रवाई कर रही है. पुलिस के अनुसार एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल धामी द्वारा आरोप लगाया कि 24 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे वह ठंडी सड़क स्थित अपने घर के बाहर टहल रहा था. इस दौरान तीनपानी निवासी शुभम कांडपाल, राजा पंत और कुसमुखेड़ा निवासी ललित ठाकुर ने उस पर अचानक हमला कर दिया. तहरीर देते हुए छात्र नेता ने बताया कि विरोध करने पर शुभम कांडपाल ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर झोंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार सुबह भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने पंचायत घर के पास से शुभम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा शुभम के पास से उसका लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया गया है.
चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी के अनुसार जांच में पता चला कि यह चारों राहुल, शुभम, राजा और ललित अपने किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे. वहां इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पार्टी खत्म होने के बाद तीनों ने राहुल धामी को पीट दिया. बताया गया कि इस दौरान शुभम ने पार्टी के बीच ही हवाई फायरिंग भी की थी, जिसके आधार पर जिला प्रशासन से पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है. पुलिस द्वारा राजा और ललित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
चौकी प्रभारी प्रताप नगरकोटी के अनुसार जांच में पता चला कि यह चारों राहुल, शुभम, राजा और ललित अपने किसी दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे. वहां इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पार्टी खत्म होने के बाद तीनों ने राहुल धामी को पीट दिया. बताया गया कि इस दौरान शुभम ने पार्टी के बीच ही हवाई फायरिंग भी की थी, जिसके आधार पर जिला प्रशासन से पिस्टल जब्त कर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है. पुलिस द्वारा राजा और ललित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.