Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बकरे लेकर आ रहे युवकों की कार हुई हादसे का शिकार. एक की मौत. पढ़िए पूरी खबर...

बकरे लेकर आ रहे युवकों की कार हुई हादसे का शिकार. एक की मौत. पढ़िए पूरी खबर...


नैनीताल: हल्द्वानी से बकरीद के लिए बकरे लेकर आ रहे दो युवकों की कार नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में पाइंस के पास गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को मामूली चोट आई है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने वहीं बकरों को युवकों के परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार भीमताल निवासी 40 वर्षीय अमीन और तल्लीताल निवासी 40 वर्षीय मो. हनीफ कार में बकरीद के लिए बकरे लेने हल्द्वानी पहुंचे थे. युवकों ने हल्द्वानी से दो बकरों की खरीदारी की. शुक्रवार की शाम हल्द्वानी से लौटने के बाद अमीन तल्लीताल निवासी हनीफ को छोड़ने के लिए जा रहा था. इस दौरान पाइंस के पास घना कोहरा छाए होने की वजह से उनकी कार करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
बकरे लेकर आ रहे युवकों की कार हुई हादसे का शिकार. एक की मौत. पढ़िए पूरी खबर...
घटना की सूचना मिलते ही तल्लीताल के थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता, उपनिरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट, कांस्टेबल शिव राज सिंह राणा समेत फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गए. राहगीरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को खाई से ऊपर सड़क तक निकाल लिया. 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भीमताल निवासी अमीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में घायल हनीफ का इलाज चल रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ