कालाढूंगी: चोरी के समान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

कालाढूंगी: चोरी के समान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...


कालाढूंगी: पुलिस ने रामनगर के पास गेबुआ में हुई चोरियों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि रामनगर में आरटीओ ऑफिस में प्रशासनिक अधिकारी द ग्रेट वालिया और धमोला निवासी जीतू कंबोज ने 23 जुलाई को कालाढूंगी थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन होने की वजह से वह अपने गेबुआ स्थित घर में नहीं जा सके थे. 23 जुलाई को जब वह घर पहुंचे तो उनके घर कि ग्रिल टूटी थी. घर से AC, पानी की मोटर, पंखे, इनवर्टर, गैस सिलिंडर, कुर्सियां सहित अन्य सामान गायब था. जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला के दिशा निर्देशन में चौकी प्रभारी बैलपड़ाव और एसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया.
कालाढूंगी: चोरी के समान के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
थानाध्यक्ष महंत ने बताया कि चोरी में तीन लोग शामिल थे. चोरी के मामले में बंदरजुड़ा बैलपड़ाव निवासी गुरप्रीत सिंह, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी कुलदीप और पतापानी बैलपड़ाव निवासी सतपाल सिंह को शनिवार की शाम गिरफ्तार किया गया. चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी ने बताया कि गुरप्रीत सिंह पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है. कुछ साल पहले रामनगर में हुए खनन कारोबारी वीरेंद्र मनराल की हत्या के मामले में वह जेल भी जा चुका है.

टिप्पणियाँ