Nainital news: नदी पार करते समय युवक का पैर फिसला. मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Nainital news: नदी पार करते समय युवक का पैर फिसला. मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...



नैनीताल (बेतालघाट): बुधवार को ग्राम पंचायत तल्लीसेठी के तोक सिमतया निवासी 34 वर्षीय गिरीश चंद्र पांडे की कच्चे रास्ते में पैर फिसलकर नदी में गिरकर बहने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार को गिरीश चंद्र पांडे पुत्र पूरन चंद्र बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे थे. तभी अचानक पैर फिसल गया और गिरीश कोसी नदी में जा गिरे, जिसके बाद गिरीश पानी के तेज बहाव में बहते चले गए. कुछ लोगों ने नदी में कूदकर गिरीश को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. नदी से बाहर निकालने के बाद ग्रामीण गिरीश को लेकर सीएचसी सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉ. अरविंद ने गिरीश को मृत घोषित कर दिया.
Nainital news: नदी पार करते समय युवक का पैर फिसला. मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
पटवारी अरविंद ह्यांकी, विनोद परगांई ने पोस्टमार्टम के लिए शव को नैनीताल भेज दिया है. मृतक गिरीश अपने पीछे पत्नी ललिता पांडे और दो बेटियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए. गिरीश लदासी श्रीराम पिस्टन कंपनी दिल्ली में काम करते थे, लॉकडाउन की वजह से दो माह पूर्व ही वह घर आए थे. गिरीश के भाई गोविंद ने बताया कि नदी में बहने से उनके भाई की मौत गई है.

टिप्पणियाँ