Haldwani News: कार के अचानक ब्रेक लगाने पर कार से टकराया टेंपो. टेंपो चालक की मौत.

Haldwani News: कार के अचानक ब्रेक लगाने पर कार से टकराया टेंपो. टेंपो चालक की मौत.


हल्द्वानी: नैनीताल रोड पर स्थित देवाशीष होटल के पास एक कार के अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे से आ रहा तेज रफ्तार टेंपो टकरा गया. इस हादसे में टेंपो चालक की गर्दन टेंपो के शीशे से कट गई. टेंपो चालक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने निजी अस्पताल में कार चालक को पीटने लगे, लेकिन अन्य लोगों ने उसे बचा लिया.गुस्साए लोग कार में आगजनी की योजना बना रहे थे लेकिन कोतवाली पुलिस के समझाने पर लोग शांत हो गए. वहां मौजूद पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया. बृहस्पतिवार शाम बैलेजली लॉज निवासी 24 वर्षीय टेंपो चालक गोपाल गुप्ता उर्फ कन्नू पुत्र चंद्र प्रकाश गुप्ता टेंपो लेकर घर लौट रहा था. देवाशीष होटल के निकट वह टेंपो मोड़कर घर जाने का प्रयास कर रहा था.
Haldwani News: कार के अचानक ब्रेक लगाने पर कार से टकराया टेंपो. टेंपो चालक की मौत.
इस बीच आगे चल रही लक्जरी कार के अचानक ब्रेक मारने पर टेंपो पीछे से कार से टकरा गया. जिसके बाद टेंपो का शीशा टूटकर चालक की गर्दन पर लगा और उसकी गर्दन कट गई. हादसे को देखते ही वहां क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कार संख्या यूके 04 जेड0900 को हिमालय फार्म निवासी राघव भुटियानी चला रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस घायल टेंपो चालक को पहले बांबे अस्पताल लेकर गई. यहां घटना से गुस्साए लोगों ने कार चालक को पीटने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने चालक को बचा लिया. इस बीच कुछ लोगों कार चालक के साथी को पीट दिया और कार में आग लगाने के लिए प्रेरित करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल संजय कुमार और चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश की और चालक को कब्जे में लेकर उसे कार के साथ थाने भेज दिया. जिसके बाद पुलिस घायल टेंपो चालक को ठंडी सड़क स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गई. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए. टेंपो चालक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था. इस मामले में टेंपो चालक के भाई मनोज ने तहरीर दी.
एसएसआई कश्मीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में धारा 279, 304ए के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन बताया जा रहा है कि कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया है.

टिप्पणियाँ