कोटाबाग: ब्लॉक प्रमुख की बैठक के बाद बीडीसी व व्यवसाई के बीच कहासुनी. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
कोटाबाग: कोटाबाग में उद्योगपतियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने उद्योगपतियों को क्षेत्रीय विकास के लिए पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया. आरोप है कि बैठक के बाद एक बीडीसी की उद्योगपति के साथ कहासुनी हो गई इस बीच उनके बीच धक्कामुक्की हुई. जिसके बाद बीडीसी ने जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में कालाढूंगी पुलिस का कहना है कि व्यवसायी ने तहरीर देने के बाद समझौता कर लिया है. जिला उद्योग केंद्र की पहल पर शुक्रवार को कोटाबाग ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने 11 बजे उद्योगपतियों और जनप्रतिनियों की बैठक बुलाई थी. बैठक में ब्लाक प्रमुख और उद्योगपतियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने कहा कि उद्योगपतियों की हर समस्या का समाधान कराया जाएगा.
इस दौरान पूरनपुर निवासी व्यवसायी प्रकाश चंद्र फुलारा का आरोप है कि बैठक के बाद दोपहर डेढ़ बजे एक बीडीसी ने उनको गाली देते हुए उनके साथ धक्कामुक्की की. साथ ही मारने की धमकी भी देने लगा.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने बीच बचाव किया. बीडीसी ने जाते समय व्यवसायी की फैक्ट्री को बंद कराने की धमकी दी. व्यवसायी ने इस मामले में घटना की तहरीर कालाढूंगी थाने को दी है.
मामले के बाद कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत का कहना है कि उसने समझौता कर लिया है. इधर, उद्योगपति प्रकाश चंद्र का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, समझौता नहीं किया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.