Chief justice of Uttarakhand: न्यायमूर्ति रवि मलिनाथ उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनोनीत हुए.
Chief justice of Uttarakhand: न्यायमूर्ति रवि मलिनाथ उत्तराखंड हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश मनोनीत हुए.
नैनीताल: 27 जुलाई को उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश रंगनाथन सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिसके बाद उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति रवि कुमार मलिमथ अब कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा संविधान के अनुच्छेद-223 के तहत जस्टिस मलिमथ की नियुक्ति की गई है. आपको बता दें कि यह नियुक्ति 28 जुलाई से प्रभावी होगी. बृहस्पतिवार को विधि एवं न्याय मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप की तरफ से जस्टिस मलिमथ के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होने की अधिसूचना जारी की गई है. जस्टिस मलिमथ मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं इनका जन्म 25 मई 1962 को हुआ.
आपको बता दें कि उनके पिता जस्टिस वीएस मलिमथ कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं. जस्टिस रवि कुमार ने 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की थी. 28 फरवरी 2008 को वह अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. इसी साल 26 जनवरी को उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति हुई थी. नैनीताल हाईकोर्ट में इससे पहले जस्टिस पीसी वर्मा, जस्टिस बीसी कांडपाल, जस्टिस वीके बिष्ट, जस्टिस राजीव शर्मा कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. फिलहाल वर्तमान में हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत 11 न्यायाधीश कार्यरत हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.