हल्द्वानी: ठगों ने निकाला नया तरीका. वृद्धा से धोखाधड़ी कर ले गया सिलेंडर. आप भी रहें सावधान.

हल्द्वानी: ठगों ने निकाला नया तरीका. वृद्धा से धोखाधड़ी कर ले गया सिलेंडर. आप भी रहें सावधान.



हल्द्वानी: ठगों ने ठगी करने के नए नए तरीके अपना रहे हैं. सावधान रहें! ठग आपको विश्वास में लेकर आपके घर से आपका सामान उठा सकता है. ऐसा एक मामला हल्द्वानी के कृष्णा विहार आरटीओ रोड में सामने आया है. यहां एक ठग बुजुर्ग महिला दया जोशी के घर स्कूटी में सवार होकर पहुंचा और उनका सिलिंडर उठा ले गया. सोमवार को दया जोशी पत्नी स्व. बसंत बल्लभ जोशी के घर इंडेन का सिलिंडर आया. जिसके बाद मंगलवार दोपहर एक स्कूटी सवार व्यक्ति उनके घर पहुंचा और कहा कि कल जो सिलिंडर आया था वो लीक हो रहा था और गलती से आ गया है. आप सिलिंडर दे दीजिए मैं आपको बदलकर दूसरा दे जाऊंगा. दया जोशी ने स्कूटी सवार पर विश्वास कर लिया और उसे सिलिंडर दे दिया.
हल्द्वानी: ठगों ने निकाला नया तरीका. वृद्धा से धोखाधड़ी कर ले गया सिलेंडर. आप भी रहें सावधान.
घंटों बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो दया जोशी ने सिलिंडर की डिलवरी करने वाले समीर को बताया गया. समीर ने बताया कि उसने डिलीवरी करने वाले सभी साथियों से पूछा, मगर कोई उनके घर नहीं गया. इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक हेमंत कुमार आर्या ने कहा है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं आया है. उपभोक्ता की ओर से भी कोई शिकायत नहीं आई है. मामला संज्ञान में आएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

टिप्पणियाँ