खेल विशेष: राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए चकलुवा से 11 बच्चों का चयन चकलुवा: भगवती शाह खो-खो क्लब (देवीपुरा, चकलुवा) के 11 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए किया गया है। U14 बालिका वर्ग से हिना बिष्ट, तनीषा, भावना नेगी, बालक वर्ग से देव, शुभम बिष्ट, नितिन, U17 बालिका वर्ग से छाया और बालक वर्ग से कुणाल, जतिन, मनीष का चयन हुआ है। इसके अलावा U19 में कृष्णा ने भी जिलास्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अब ये सभी 17 अक्टूबर से देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पिछले सप्ताह रुद्रपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में हिना बिष्ट,छाया कृष्णा और खुशाल सिंह मेहरा ने खो-खो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर रा. उ. मा. विद्यालय देवीपुरा की पीटीआई कृष्णा बिष्ट, जागृति शिक्षा निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या लता बिष्ट, भगवती शाह खो-खो क्लब के अध्यक्ष ताराचंद, कोच राजेश बिष्ट, राहुल कुमटिया और नीलेश कुमटिया सहित विद्यालय परिवार और बच्चों ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्...
नैनीताल में बर्फबारी के बारे में जानकारी ( snowfall in Nainital ) वैसे तो गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में नैनीताल में ठंड का मौसम बना रहता है, लेकिन दिसंबर आते-आते नैनीताल का तापमान 0° हो जाता है. तापमान 0° डिग्री सेल्सियस से नीचे आने पर नैनीताल में बर्फबारी शुरू हो जाती है. बर्फबारी के दौरान नैनीताल का तापमान -2° से -4° तक हो जाता है. -4° में हो रही बर्फबारी के दौरान नैनीताल शहर बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है. कहा जाता है कि दिसंबर से मार्च के बीच जो भी पर्यटक नैनीताल की तरफ घूमने के लिए आते हैं और उस दौरान बर्फबारी होती है तो वह पर्यटक बहुत खुशनसीब होते हैं, जो उस समय बर्फबारी का आनंद लेते हैं. बर्फ की चादर ओढ़े नैनीताल इतना खूबसूरत दिखाई देता है कि कई लोग इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर देते हैं. बर्फबारी के दौरान कई पर्यटक ट्रैकिंग का आनंद भी लेते हैं. बर्फबारी के दौरान ट्रैकिंग करते हुए पर्यटक ऊंचे पहाड़ों की ओर जाते हैं और वहां से पूरे नैनीताल का दृश्य देखकर आनंद लेते हैं. आप तस्वीरों में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं की बर्फबारी के दौरान नैनीताल कितना खूबसूरत दिखाई देता है. नैनीताल मे...
Uttarakhand Cyber Attack: लगभग सभी सरकारी सेवाएं रही पूरी तरह बंद Uttarakhand Cyber Attack: उत्तराखंड में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक हुए एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के पूरे आईटी सिस्टम को ठप कर दिया, जिससे सरकारी कामकाज पर गंभीर प्रभाव पड़ा. इस हमले के चलते प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण सरकारी वेबसाइटें और सेवाएं पूरी तरह से बंद हो गईं, जिनमें सीएम हेल्पलाइन, भूमि रजिस्ट्री, और ई-ऑफिस जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म शामिल हैं. सरकारी दफ्तरों में दिनभर कामकाज ठप रहा, जिससे सचिवालय समेत राज्यभर में प्रशासनिक कामकाज प्रभावित हुआ. साइबर हमले का बड़ा असर हमला इतना खतरनाक था कि राज्य के सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर और सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान भी इसकी चपेट में आ गए. एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती चली गईं, जिनमें सीएम हेल्पलाइन और अपुणि सरकार. जैसी 800 से अधिक सेवाएं देने वाली वेबसाइट शामिल थीं. जनता की शिकायतें दर्ज करने के लिए बनाई गई सीएम हेल्पलाइन को भी दिनभर ठप रहना पड़ा. इस साइबर हमले के चलते प्रदेश में 90 से ज्यादा वेबसाइटें पूरी तरह से बंद हो गईं, जिससे सरकारी और सार्वजन...
0 टिप्पणियाँ
Please do not post any spam link in the comment box.