एसटीएच से भागा एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

एसटीएच से भागा एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट


हल्द्वानी: बुधवार की सुबह सुशीला तिवारी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज भाग निकला. शाम को सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन मरीज का देर रात तक पता नहीं चल सका. जानकारी के अनुसार रामनगर गूलरघट्टी का रहने वाला मरीज डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का मरीज है. जांच के दौरान पता चला कि मरीज कोरोना पॉजिटिव है. एक अगस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे अस्पताल के सी वार्ड में भर्ती किया था. उसकी हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे वार्ड से आईसीयू में भर्ती करने का निर्णय लिया था. उसके शरीर मेें कोरोना के लक्षण प्रतीत नहीं हो रहा था. उसके परिवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल में जांच के लिए रोका था. परिजनों को बताए बिना ही वह बिस्तर से फरार हो गया. पहले अस्पताल के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लोगों को भरोसा था कि दिमागी रूप से कमजोर मरीज अस्पताल में ही कहीं घूम रहा होगा. काफी देर तक पता नहीं चलने पर अस्पताल के डाक्टरों ने घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया.
एसटीएच से भागा एक ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
सूचना मिलने पर कोतवाल संजय कुमार, चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक मरीज का पता नहीं चल सका. वह अपने घर भी नहीं पहुंचा है. मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर नहीं है. रोगी के परिजन अस्पताल में ही मौजूद हैं. पुलिस को सूचना दे दी गई है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

टिप्पणियाँ