Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए व्यक्ति की मौत. दो अन्य की हालत गंभीर.

जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए व्यक्ति की मौत. दो अन्य की हालत गंभीर.


द्वाराहाट(अल्मोड़ा): 24 जुलाई को तहसील के सुदूरवर्ती क्षेत्र डंगरखोला में जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए एक युवक ने उपचार के दौरान शनिवार तड़के दम तोड़ दिया. एक अन्य ग्रामीण की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य का बेस अस्पताल हल्द्वानी में उपचार चल रहा है. उनकी तबीयत भी गंभीर बनी हुई है. 24 जुलाई को तहसील के डंगरखोला (उत्तमसाणी) में जंगली मशरूम और चावल खाने से सात लोग बीमार पड़ गए थे. उन्हें द्वाराहाट, रानीखेत के बाद हल्द्वानी लाया गया था. 28 जुलाई को डंगरखोला निवासी मोहन चंद्र मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. शनिवार सुबह करीब चार बजे ग्राम नौबाड़ा निवासी लालू राम पुत्र विष्णु राम ने भी दम तोड़ दिया. 
जंगली मशरूम खाने से बीमार हुए व्यक्ति की मौत. दो अन्य की हालत गंभीर.
गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार मशरूम खाने वाले दो अन्य लोगों की हालत अब भी गंभीर हैं. उत्तमसाणी के आरएसआई पीएन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पटास निवासी हुकम सिंह का उपचार हल्द्वानी बेस अस्पताल में चल रहा है, जबकि दुलागढ़ी निवासी वीरेंद्र सिंह खत्री को दिल्ली रेफर करने की सूचना मिली है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ