अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने पहाड़ी रीति रिवाज से की शादी. देखिए तस्वीरें

अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने पहाड़ी रीति रिवाज से की शादी. देखिए तस्वीरें


भारतीय संस्कृति से प्रभावित होकर विदेशी जोड़ा शादी करने के लिए उत्तराखंड पहुंचा. इन दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से एक दूजे संग सात फेरे लिए और सात जन्मों के बंधन में बंध गए. उन्होंने उत्तराखंड के एक मंदिर में शादी की.

अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने पहाड़ी रीति रिवाज से की शादी. देखिए तस्वीरें
रुद्रप्रयाग के गीता कुटीर मंदिर में अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने भारतीय रीति-रीवाज के साथ शादी की. उन्होंने कहा कि विश्व भर में भारतीय परंपरा सबसे सर्वश्रेष्ठ है, जो रिश्तों और बंधनों को मजबूत करने का संदेश देती है. रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड पर स्थित बांसवाड़ा में गांव के पंडित जी ने गीता-कुटीर मंदिर में हिंदू परंपरानुसार सीगल और मेरी का विवाह कराया.
अमेरिका के सीगल और स्पेन की मेरी ने पहाड़ी रीति रिवाज से की शादी. देखिए तस्वीरें
सुबह गणेश पूजन के बाद हल्दी हाथ की रस्म भी निभाई गई. मंगल स्नान के बाद दोनों ने सात फेरे लिए. विवाह की सभी रस्में पहाड़ी रीति-रिवाज के साथ पूरी की गई. नवदंपति ने कहा कि उन्हें भारत देश बहुत ही अच्छा लगता है. वे यहां विवाह करना चाहते थे, इसलिए यहां पहुंचे.
Pahadi culture marriage
उन्होंने बताया कि वे दोनों लॉकडाउन से पहले से ही भारत में आ गए थे. बुधवार को वे दोनों नई टिहरी के नरेंद्रनगर से पैदल ही रुद्रप्रयाग होते हुए बांसवाड़ा पहुंचे. दोनों का विवाह कराने में होटल व्यवसायी अमित सजवाण और उसके पिता देवेंद्र सिंह सजवाण ने पूरी मदद की. विवाह के बाद दोनों ने सभी का शुक्रिया अदा किया.
Uttarakhand marriage
नैनी न्यूज़ के फेसबुक पेज को लाइक करें Click here

टिप्पणियाँ