Who is Binod? | सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है Binod | why is everyone searching for him? Facts revealed

आये दिन इंटरनेट पर तरह तरह के मीम्स वायरल होते रहता है. कुछ के पीछे कोई तर्क होता है तो कुछ बिना तर्क के ही वायरल हो जाते है जैसे की इन दिनों इंटरनेट पर "Binod" काफी ट्रेंड कर रहा है. बहुत कम लोग ही शायद इसके वायरल होने की वजह जानते होंगे लेकिन हर कोई किसी भी पोस्ट, वीडियो या फोटो के कमेंट में जाके "Binod" लिख रहा है. अगर आप भी उन लोगो में से है जो नहीं जानते की इस "Binod" के वायरल होने के पीछे क्या कारण है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है.


कहा से आया ये "Binod"

Youtube पर एक चैनल है "Slayy Point" जिसने एक वीडियो बनाई और यूट्यूब पर उन लोगो के बारे में बात की जो अतरंगी कमैंट्स करते है. इसी वीडियो में उन्होंने एक ऐसे ही व्यक्ति के बारे में बात की जो वीडियो के कमेंट सेक्शन में जाकर सिर्क "Binod" कमेंट कर देता था. जैसे ही Slayy Point में इस वीडियो को अपने चैनल पर डाला तो लोगो ने इसे इतना ट्रेंड कर दिया की लोग हर जगह जाकर बस कमेंट में "Binod" ही लिखने लगे. आपको बता दे की माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर पर भी ये हैशटैग नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा. 

कौन है ये "Binod"

इतना ट्रेंड करने वाली इस व्यक्ति का नाम है "Binod Thakur". जिसका एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम है 'Binod Tharu' और सबसे अनोखी बात ये है की इस चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड नहीं हुई है. YouTube पर उसकी गतिविधि वीडियो पर जाकर उसका नाम बिनोद ’ कमेंट करने तक सीमित है. 

"Binod" बन चुका है एक ब्रांड

इस कमेंट के वायरल होने के बाद तो सभी इसके पीछे पड़ गए और सोशल मीडिया पर "Binod" मेमेस की बाढ़ आ गयी है. सिर्फ लोगो ने ही नहीं बल्कि कई बड़ी ब्रांड्स भी इसमें कूद पड़ी. देश की कई ब्रांड्स ने "Binod" को लेकर काफी ट्वीट किये है. PayTM ने तो कुछ समय के लिए अपने सोशल मीडिया चैनल का नाम भी "Binod" रख दिया था. चलिए आपको भी दिखाते है की देश की बड़ी ब्रांड्स ने क्या ट्वीट्स किये. 

Who is Binod? | सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है Binod | why is everyone searching for him? Facts revealed




टिप्पणियाँ