Big Breaking: मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का निधन. 70 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जिसके बाद वे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. राहत इंदौरी ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी थी. आज मंगलवार की सुबह कोरोना संक्रमण के कारण राहत इंदौरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था, और इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर भी दी थी. शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उनकी मौत हो गई. डाक्टरों के अनुसार उनके दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि "कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अरविंदो अस्पताल में एडमिट हूं, दुआ कीजिए जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फोन ना करें, मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी." इस ट्वीट के बाद राहत इंदौरी के चाहने वाले जल्द उनके स्वस्थ होने की दुआ के साथ मैसेज लिख रहे थे, लेकिन देर शाम उनके निधन की खबर मिलने से उनके फैंस परेशान हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि "अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें, और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.