फर्राटा पंखे से करंट लगने से छात्र की मौत. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
रामनगर: मालधन चौड़ में फर्राटा पंखे से करंट लगने के कारण एक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत के बाद परिजनों ने कोहराम मच गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया. मालधन चौड़ आंनद नगर निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता बसंती देवी का 18 वर्षीय पुत्र रोहित टम्टा सोमवार देर रात फर्राटा पंखा चला रहा था. इस बीच उसे करंट लग गया. परिजन रोहित को तुरंत काशीपुर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हाल ही में रोहित ने द्वितीय श्रेणी में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. पिता गिरीश टम्टा की दो साल पहले हार्ट अटैक की वजह से मौत हो चुकी है. रोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.
मंगलवार सुबह परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. मालधन चौड़ चौकी प्रभारी अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों की ओर से मामले में कोई भी सूचना नहीं दी गई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.