Big Braking: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
दुनिया भर में चल रही कोरोना महामारी के बीच भारत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. गृहमंत्री ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं."
आपको बता दें कि देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 17,50,723 हो गई है. वहीं भारत में इस महामारी के कारण अब तक 37,364 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में भारत में 54,735 नए मामले सामने आए हैं और 853 लोगों की मौत हुई है.
आपको यह भी बता दें कि रविवार को भारत में कोरोना महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई, जिनमें से 51,000 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए जो अभी तक सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर 65.44 फीसदी हो गई है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.