एसटीएच से गायब कोरोना मरीज का शव अस्पताल के बाथरूम में मिला. पढ़िए पूरी खबर
हल्द्वानी: बुधवार के दिन सुशीला तिवारी अस्पताल से लापता कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव दूसरे दिन बृहस्पतिवार की सुबह अस्पताल के बेसमेंट में स्थित बाथरूम में पड़ा मिला. सिटी मजिस्ट्रेट और कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मरीज की मौत किन कारणों के चलते हुई है. अस्पताल के एमएस का कहना है कि मरीज कोरोना से पहले डायबिटीज, निमोनिया और ब्लड प्रेशर रोग से पीड़ित था.
रामनगर के गूलरघट्टी में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज को 1 अगस्त को एसटीएच में भर्ती कराया गया था. बुधवार की सुबह मरीज वार्ड सी स्थित अपने बिस्तर से अचानक गायब मिला. अस्पताल प्रशासन की ओर से काफी खोजबीन करने के बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस की टीमों ने अस्पताल से लेकर रामनगर स्थित मरीज के घर तक खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला.
अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह से मरीज की तलाश शुरू की. इस दौरान मरीज का शव मानसिक रोग वार्ड के पास बाथरूम में मिला. बताया कि वह डायबिटीज, निमोनिया जैसी बीमारियों से पीड़ित था, और उसका इलाज चल रहा था. सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह सहित सीओ शांतनु पाराशर और कोतवाल संजय कुमार ने अपनी टीम के साथ मौका मुआयना किया.
कोतवाल के अनुसार प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि वह सी वार्ड से रैंप के रास्ते से अंदर बेसमेंट तक गया. इधर, मरीज के बेटे ने जिला प्रशासन से घटना की जांच कराने की मांग की है. उसने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि उसके पिता की मौत किन कारणों से हुई है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले कि जांच की जाएगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.