घायल अवस्था में मिली बच्ची. परिजनों के साथ जाने से किया इंकार. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
नैनीताल: शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल के पास छुपी हुई एक किशोरी को बरामद किया. उसके शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया और उसके बाद उसके परिजनों को बुलाया, लेकिन किशोरी ने परिजनों के साथ जाने से मना कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने किशोरी को विमर्श चाइल्ड लाइन में सुपुर्द कर दिया. कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मो. यूनुस ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार देर रात कोतवाली में विमर्श चाइल्ड लाइन की सदस्य गायत्री दरम्वाल ने सूचना दी बीडी पांडे अस्पताल के पास एक किशोरी घायल अवस्था में छुपी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को वहां किशोरी मिल गई. किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की और उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसके परिजनों को बुलाया, लेकिन किशोरी ने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया.
किशोरी ने कहा कि परिजन उसके साथ बेवजह मारपीट कर उसका उत्पीड़न करते हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा किशोरी को विमर्श चाइल्ड लाइन की सदस्य गायत्री दरम्वाल को सुपुर्द कर दिया गया. बाद में किशोरी को विमर्श संस्था ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी हल्द्वानी के सामने पेश किया, जहां से उसे हल्द्वानी स्थित शरणालय भेज दिया गया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.