Haldwani news: तेज़ रफ्तार कार ने दो वाहनों को मारी टक्कर. पढ़िए पूरी खबर...

Haldwani news: तेज़ रफ्तार कार ने दो वाहनों को मारी टक्कर. पढ़िए पूरी खबर...


हल्द्वानी: सोमवार की शाम रामपुर रोड सरगम टाकीज के पास तेज रफ्तार कार दूसरी कार और स्कूटी से टकराने के बाद पोल से टकरा गई. पुुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया , चालक ने दोनों वाहनों की मरम्मत कराने के लिए समझौता कर लिया. बताया जा रहा है कि बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने रामपुर रोड पर आगे जा रही कार को साइड से टक्कर मारने के बाद एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. उसके बाद तेज रफ्तार कार पोल में टकराने के बाद रुक गई. कार का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मंगलपड़ाव चौकी की पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया लेकिन क्षेत्र दूसरी चौकी का होने के कारण कार चालक को हीरानगर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Haldwani news: तेज़ रफ्तार कार ने दो वाहनों को मारी टक्कर. पढ़िए पूरी खबर...
हीरानगर चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार चालक के खिलाफ वह कार्रवाई करने के लिए जा रहे थे, लेकिन चालक ने टक्कर लगने वाले कार चालक और स्कूटी स्वामी से मरम्मत के नाम पर समझौता कर लिया था. जिस वजह से टक्कर मारने वाले चालक को छोड़ना पड़ा.

टिप्पणियाँ