Corona Update: भारत में रुसी कोरोना वैक्सीन आने में लग सकता है समय | Why Russian vaccine may take long time for being available in India

रूस ने जब से कोरोना वायरस की वैक्सीन को प्रोडक्शन के लिए पास कर दिया है. तब से अब तक हर तरफ आपको सिर्फ इसी के बारे में सुनने को मिल रहा है लेकिन आपको बता दे की शायद भारत में इस वैक्सीन को आने में काफी समय लग सकता है. असल में इसके दो कारण है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है.

Russian Corona Vaccine

Approval without final phase of human trials:

किसी भी वैक्सीन को भारत ने उपलब्ध कराने लिए पहले Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) के द्वारा मानव परिक्षण के लिए भेजा जाता है. भले ही रूस ने दूसरे देशो में इस वैक्सीन को बिना मानव परिक्षण के उपलब्ध करने का अप्रूवल दे दिया है लेकिन CDSCO शायद इसे बिना मानव परिक्षण के अप्रूव न करे. आपको बता दे की किसी भी दवा का प्रभाव हर इंसान के आधार पर अलग अलग हो सकता है और बात करे अलग देशो की तो आप इसका अंदाज़ा लगा सकते है. हालांकि CDSCO ने हाल ही भारत में दवा के मानव परिक्षण को मंजूरी दे दी है जो की शायद अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.  वैसे आपको बता दे की भारत में मौजूदा हालातो को देखते हुवे इस वैक्सीन को भारत में बिना मानव परिक्षण के मंजूरी भी दी जा सकती है.

No manufacturing agreement of Russian vaccine


दूसरा प्रमुख कारण है भारत में इस वैक्सीन का प्रोडक्शन. आपको बता दे की लगभग सभी बीमारियों की ५०% से ज्यादा वैक्सीन का प्रोडक्शन भारत में किया जाता है. उम्मीद की जा रही है की अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन का प्रोडक्शन भी शायद भारत में किया जा सकता है. पुणे स्थित Serum Institute of India दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता है और लेकिन अभी तक रूस की वैक्सीन के प्रोडक्शन को लेकर कोई भी एग्रीमेंट नहीं हुवा है.   


एक रिपोर्ट के मुताबिक बाहरी देशो से रूस वैक्सीन मांग को लगभग १ बिलियन वैक्सीन की आ चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय संझौते के अन्तर्गत सालाना 500 मिलियन खुराक का उत्पादन करने की अनुमति मिल चुकी है. रिपोर्ट में वैक्सीन की मांग करने वाले देशो के नाम शामिल नहीं है. 

टिप्पणियाँ