Redmi 9i को खरीदने का मौका आज, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन | Redmi 9i price and specifications

 Redmi के नए बजट स्मार्टफोन Redmi 9i को आज यानी 24 September को फिर से खरीदने का मौका है। Redmi 9i की बिक्री आज दोपहर 12 बजे Flipkart और Mi.com से होगी। Redmi 9i को 15 September  को भारत में launch किया गया है। आपको बता दें कि Redmi 9 सीरीज के तहत लॉन्च होने वाला यह चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले company ने Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9 Prime भारतीय market में उतारे हैं। Redmi 9i एक entry level स्मार्टफोन है जिसमें बड़ी battery के साथ single rear camera और octacore processor दिया गया है।


Redmi 9i sale, price and specification
Redmi 9i



Price of Redmi 9i in India

Redmi 9i की भारत में शुरुआती कीमत 8,299 रुपये है यानी इस कीमत में आपको 4 GB RAM के साथ 64 GB की storage मिलेगी। वहीं 4 GB RAM के साथ 128 GB storage variant की कीमत 9,299 रुपये है। Redmi 9i Midnight black, sea blue and nature green  कलर variant में मिलेगा।

Specifications of Redmi 9i

Redmi के इस फोन में dual sim support के साथ android 10 आधारित MIUI 12 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की HD+ display है जिसका resolution 720x1600 pixel है। फोन में MediaTek Helio G25 प्रोसेसर है जो कि एक octacore processor है। फोन में 128 GB तक की storage मिलेगी।

Redmi 9i Camera

Camera की बात करें तो Redmi 9i single rear camera setup है जो कि 13 MP का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। Selfie के लिए Redmi 9i में आपको 5MP का फ्रंट camera मिलेगा। Connectivity के लिए इस फोन में VoWiFi, 4G, VoLTE, Bluetooth 5.0, GPS/ए-जीपीएस और Micro USB port दिया गया है। इस फोन में 5,000mAh की battery है जो 10W की fast charging को support करती है।



टिप्पणियाँ