अमेरिका की इस कंपनी ने भारत में लांच किया अपना पहला वायरलेस चार्जर | Wireless charger launched in India
American company Anker ने भारत में 10W का wireless charger 'Powerwave Base Pad' को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस wireless charger में fast charging का सपोर्ट है जो कि किसी भी device को 2 गुणा तेजी से charge करने में सक्षम है। यह product ब्लैक कलर में amazon और विभिन्न प्रमुख retail store पर उपलब्ध है। इसके साथ 18 महीनों की warranty दी गई है। इस charger की कीमत 1,999 रुपये है।
कंपनी का दावा है कि Samsung Galaxy के लिए 10W high-speed charging और अन्य brands के मुकाबले iPhone को 10 फीसदी तेजी से चार्ज करने में यह wireless charger सक्षम है। इस wireless charger से iPhone 11, Samsung Galaxy S10 और airpods wireless charging cases के साथ सभी QI-enabled डिवाइसेज को charge किया जा सकता है।
Round wireless charging pads की समस्याओं का समाधान करने के लिये pad की डिजाइन को slimline rectangular बनाया गया है, जो अधिकतम charging के लिए फोन के साथ इसे लगाना आसान बनाता है। नीचे लगे non-slip पैड यह सुनिश्चित करता है कि vibrate करने के बाद भी फोन अपनी जगह पर ही रहे।
Charger में लगे sleep friendly LED indicator से आपको इसका इस्तेमाल करते समय charging status पता चलता रहता है। foreign object detection के साथ, चार्जर यह सुनिश्चित करता है कि पैड पर रखे credit card या keys जैसे सामान चार्जिंग को activate नहीं करें।
इसके अतिरिक्त, charging pad devices और यूजर की इसके इस्तेमाल के दौरान battery protection, ओवरकरंट रेगुलेशन और voltage से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। Charger पर मौजूद बिल्ट इन वेंट्स टेम्परेचर को कंट्रोल करते हैं और हीट को चारों ओर फैलाने के साथ pad को cool रखते हैं। इससे device को सुरक्षा मिलती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.