कालाढुंगी: चकलुवा क्षेत्र के युवाओं ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
चकलुवा (कालाढुंगी): कोरोना संक्रमण से बचने के लिए दुनिया भर में तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. कई क्षेत्रों में लोग कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं तो कई लोग कोरोना मरीजों के लिए भी के लिए भी तरह तरह के आयोजन कर रहे हैं. शासन प्रशासन की तरफ से मदद ना पहुंच पाने पर उत्तराखंड में लोकल स्तर पर कई लोग महामारी के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में चकलुवा क्षेत्र के युवा भी आगे आए हैं.
कोरोना महामारी को देखते हुए कालाढुंगी क्षेत्र के चकलुवा स्थित रामलीला मैदान में क्षेत्र के युवाओं व उनके समूह ,"साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला हाथ थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना" के द्वारा व स्व. बालकिशन देवकी जोशी रक्त बैंक के सहयोग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के कई जागरूक लोगों ने रक्तदान कर जरूरतमंदों की सहायता करने का संकल्प लिया.
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की बालिकाओं ने भी रक्तदान किया. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन सावधानी पूर्वक किया गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आपस में दूरी बनाकर शिविर का आयोजन किया गया. गुरुवार की सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इस शिविर का आयोजन किया गया. युवा साथियों का कहना है कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए समय-समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाएगा.
शिविर के आयोजन में सेना के जवान अरविंद सिंह मनराल, कमल जलाल, मुकेश कन्याल, सचिन मेहरा, दीपेश देऊपा, विशाल कुमटिया, हर्षित मेहरा, पारस रावल, भूपाल शाह, कपिल चौहान, लक्की देऊपा, हर्षित जलाल, दीपक गोस्वामी , दीपक बोरा आदि शामिल रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.