बिना जांच के ही कोरोना रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव. पढ़िए पूरा मामला...
लालकुआं (नैनीताल): कोविड-19 को लेकर हल्द्वानी के एसटीएच स्थित कोविड लैब की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट में कोरोना पॉजिटिव आए पांच लोगों ने दावा किया है कि उनकी कोरोना जांच हुई ही नहीं हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताकर होम आइसोलेट कर दिया है. 4 सितंबर को मोटाहल्दू के खड़कपुर भवान सिंह नवाड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 101 लोगों को चिह्नित कर कोरोना जांच के लिए कैंप लगाया था. इस शिविर में 70 लोगों की ही जांच हो पाई. जिसके बाद बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग ने 42 लोगों की जांच रिपोर्ट जारी की, इसमें सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई.
कोरोना पॉजिटिव पाई गई दो महिलाओं की तो जांच की गई थी, लेकिन पॉजिटिव मरीजों की सूची में शामिल पांच लोगों ने दावा किया है कि वह जांच नहीं करा पाए थे. सुनील जोशी, लता जोशी, प्राची जोशी, हेमा भट्ट व जगदीश पांडे ने कहा कि उन्होंने किसी प्रकार की कोई जांच नहीं कराई. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताकर होम आइसोलेट कर दिया है.
भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सुशीला तिवारी अस्पताल स्थित लैब से आई जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इन लोगों को होम आइसोलेट किया है.
-हरीश पांडे, चिकित्साधिकारी मोटाहल्दू कोविड केयर सेंटर
जांच के ही कोरोना रिपोर्ट आ गई पॉजिटिव. पढ़िए पूरा मामला...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.