टॉयलेट के रास्ते भागने वाला कैदी पुलिस की गिरफ्त में. पढ़िए पूरा मामला...

टॉयलेट के रास्ते भागने वाला कैदी पुलिस की गिरफ्त में. पढ़िए पूरा मामला...


देहरादून: सुद्धोवाला जेल के तहत बनाई गई अस्थायी जेल में टॉयलेट के वेंटिलेटर का जाल तोड़कर फरार हुआ कैदी राहुल रविवार सुबह पुलिस की गिरफ्त के हाथ लग गया. एसओ प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदी को रायपुर क्षेत्र से पकड़ा गया. शुक्रवार को उस रायपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में पकड़ा था, शनिवार को वह जेल से फरार हो गया था. बता दें कि भूषा स्टोर का ताला तोड़कर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया था. उस पर इससे पहले कोई मुकदमा नहीं था. वहीं, रायपुर पुलिस ने ही उसके साथ ही एक अन्य मामले में शुभम उर्फ बौना को गिरफ्तार किया था. उस पर एक घर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप है. कोर्ट ने शुक्रवार शाम को ही दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था.

टॉयलेट के रास्ते भागने वाला कैदी पुलिस की गिरफ्त में. पढ़िए पूरा मामला...

पिछले दिनों जेल में भी करीब 100 कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद महिला पॉलिटेक्निक में नए बंदियों के लिए अस्थायी जेल बनाई गई थी. यहां नए कैदियों को रखा जा रहा है. सुरक्षा के लिए यहां पीएसी भी तैनात की गई है. इसके साथ ही वहां पर तमाम अन्य उपकरण भी लगाए गए हैं.

टिप्पणियाँ