सिंचाई नहर में मिला अज्ञात महिला का शव. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
रामनगर: बृहस्पतिवार की शाम पीरूमदारा क्षेत्र के बसई गांव की सिंचाई नहर में एक महिला का शव पड़ा मिला. पुलिस ने नहर से शव को निकाल लिया. लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. अनुमान लगाया जा रहा है कि शव करीब तीन से चार दिन पुराना है. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. बृहस्पतिवार की शाम ग्रामीणों को बसई की मंशा देवी सिंचाई नहर में एक महिला का शव पड़ा दिखा. उप ग्राम प्रधान लीलाधर जोशी ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर पीरूमदारा चौकी प्रभारी कवींद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और शव को नहर से बाहर निकाला. चौकी प्रभारी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की उम्र करीब 25 साल होगी. महिला ने फूलदार कुर्ती और लाल रंग की सलवार पहनी है.
शव पुराना होने की वजह से महिला का चेहरा और एक हाथ भी गल चुका है. महिला ने पैर में बिछुए पहने हैं. जिस वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला शादीशुदा है.
इधर, कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.