नैनीताल: नदी के बीचो बीच फंसी दिव्यांग महिला. रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर फेंके पत्थर. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
नैनीताल: नदी के बीचो बीच फंसी दिव्यांग महिला. रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर फेंके पत्थर. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
गरमपानी (नैनीताल): सोमवार की शाम करीब पांच बजे छड़ा की एसडीआरएफ टीम को शिप्रा नदी में एक दिव्यांग महिला के फंसे होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची टीम ने करीब 15 मिनट तक रेस्क्यू अभियान चलाया और महिला को सुरक्षित नदी से बाहर निकालकर उसके परिजनों को सौंपा. टीम के सदस्य दीप चंद्र सती ने जानकारी देते हुए बताया कि जौरासी निवासी आशा जीना पत्नी गोविंद जीना सात किमी पैदल चलकर नदी के बीचोंबीच टापू पर चली गई थीं. महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. रेस्क्यू करने पहुंची टीम पर वह पत्थर फेंक रही थीं.
जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद महिला का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान एसडीआरएफ के एसआई राम सिंह बोरा सहित जगदीश बिष्ट, कैलाश परगाई आदि मौजूद रहे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.