हल्द्वानी: कुछ निजी स्कूल अभिभावकों से बढ़ाकर वसूल रहे हैं ट्यूशन फीस. पढ़िए पूरा मामला...

हल्द्वानी: कुछ निजी स्कूल अभिभावकों से बढ़ाकर वसूल रहे हैं ट्यूशन फीस. पढ़िए पूरा मामला...



हल्द्वानी: मंगलवार को निजी स्कूलों में ट्यूशन फीस से अधिक फीस लिए जाने के संबंध में अभिभावकों की शिकायतों की जांच चार जांच केंद्रों पर की गई. अभिभावकों की ओर से दूसरे दिन 18 शिकायतें प्रस्तुत की गईं. पहले चरण के दौरान दो दिन चलीं जांच में यह बात साफ हो गई कि कुछ निजी स्कूलों ने सरकार के आदेश के बावजूद अभिभावकों से बढ़ाकर ट्यूशन फीस वसूल रहे हैं. ट्रांसपोर्ट चार्जेज भी वसूला गया है.

हल्द्वानी: कुछ निजी स्कूल अभिभावकों से बढ़ाकर वसूल रहे हैं ट्यूशन फीस. पढ़िए पूरा मामला...

मंगलवार को डीएम सविन बंसल के आदेश के बाद निमोनिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दून पब्लिक स्कूल, इंस्पिरेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल व एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में 20 निजी स्कूलों के शुल्क संबंधी शिकायतों की जांच की गई. मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिनों में कुल 27 शिकायतें आईं.


यदि शासनादेश के विपरीत फीस वसूलने की पुष्टि हुई, तो संबंधित स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी. यदि किसी स्कूल द्वारा तथ्यों को छिपाकर गलत अभिलेख प्रस्तुत किए हैं, तो उसकी भी छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी.

- हरेंद्र कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी

टिप्पणियाँ