आदमी के जहर खाने की झूठी खबर ने पुलिस को दौड़ाया. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
नैनीताल: पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति के जहर खाने की झूठी सूचना ने परिजनों के साथ साथ पुलिस को भी देर रात अस्पताल तक दौड़ा दिया. पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब आठ बजे एक महिला ने तल्लीताल थाने में सूचना दी कि उसके पति ने उससे झगड़ा करने के बाद जहर खा लिया है. सूचना मिलने पर चीता मोबाइल के वरिष्ठ आरक्षी शिवराज राणा बताए गए पते पर पहुंचे, लेकिन पता गलत निकला. दोबारा पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला एक प्रतिष्ठित संस्थान के पास का है. पुलिस के वहां पहुंचने तक परिजन उसे लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंच चुके थे. पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर पूछताछ की तो महिला के ससुर ने बताया कि उसके बहू और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद महिला के बेटे ने परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है.
लेकिन अस्पताल पहुंच कर बेटे ने जहर खाने की बात को झूठा बताया. बेटे का कहना था कि उन्हें चक्कर आ गया था. पुलिस के अनुसार दोनों पिता-पुत्र एक संस्थान में नौकरी करते हैं. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें समझाकर घर भेज दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.