हल्द्वानी: हाईटेंशन लाइन गिरने से स्वास्थ्य कर्मी झुलसा. मौके पर ही हुई मौत.
हल्द्वानी: हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से साइकिल सवार औषधीय संयोजक (कंपाउंडर) की मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाए और मृतक आश्रितों को मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार किया. टेडी पुलिया हाइडिल गेट बारीखत्ता निवासी 29 वर्षीय कमल रावत पुत्र एमएस रावत मंगल पड़ाव स्थित एक क्लीनिक में कंपाउंडर था. कमल शुक्रवार को साइकिल से ड्यूटी के लिए जा रहा था. सुबह करीब नौ बजे कमल जैसे ही वॉक वे मॉल के पास पहुंचा तभी वहां हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से कमल उसकी चपेट में आ गया, जिसके बाद करंट से कमल की मौके पर ही मौत हो गई. करंट से कमल का शरीर बुरी तरह झुलस गया.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक सफाई कर्मी ने अपनी झाड़ू के डंडे से बिजली के तार को युवक से दूर करने की कोशिश की, लेकिन करंट की वजह से उसकी झाड़ू ही जल गई. जिसके बाद एक अन्य युवक ने तार को डंडे से हटाया और एक होटल से अग्निशमन यंत्र लाकर युवक के शरीर में लगी आग को बुझाया.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार को मुआवजे और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की. पुुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.