अतिक्रमण हटाने के दौरान तीन मंजिला भवन में पानी की टंकी से मिला नर कंकाल.
कोटद्वार: शुक्रवार को कोटद्वार में झंडाचौक के पास एक पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के दौरान नर कंकाल मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया. नर कंकाल का सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा.
कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए झंडाचौक के पास तीन मंजिला पुराने एक भवन का ध्वस्तीकरण किया जा रहा है. भवन स्वामी की ओर से लगाए गए मजदूर जब पानी की टंकी तोड़ रहे थे, तभी अचानक मलबे के साथ पहले कंकाल की खोपड़ी बाहर निकली.
मलबा हटाने के बाद नर कंकाल के कई हिस्से बरामद हुए. उन्होंने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कंकाल महिला का है या पुरुष का. भवन करीब दस साल से खाली पड़ा था. भवन की जर्जर हालत होने की वजह से वहां कोई जा भी नहीं रहा था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद कोटद्वार में बदरीनाथ मार्ग के फुटपाथ और नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने का काम शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा. नगर आयुक्त और एसडीएम की अगुवाई में बनाई गई टीमों ने झंडाचौक के पास दो भवनों के आगे का अतिक्रमण जेसीबी से हटवाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.