हल्द्वानी: बुजुर्ग की मौत पर भड़के परिजन, उचित कार्रवाई ना होने पर परिजन शव लेकर थाने पहुंचे.
हल्द्वानी: कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत होने के बाद चालक की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिसके बाद परिजन भडक गए और वह अस्पताल से शव लेकर सीधे मुखानी थाने पहुंच गए. परिजन बोले कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. थानाध्यक्ष के कार्रवाई का भरोसा देने के बाद परिजन शव लेकर घर लौट गए.
मंगला विहार आरटीओ रोड निवासी 66 वर्षीय खुशाल सिंह मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले कुंजनपुर गंगौलीहाट के निवासी थे. 22 नवंबर की सुबह तड़के साढ़े चार बजे बुजुर्ग खुशाल सिंह टहलने के लिए घर से निकले थे. कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली कि हनुमान मंदिर स्थित कांप्लेक्स के पास किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर घायल कर दिया है. स्थानीय लोगों ने घायल खुशाल सिंह को एसटीएच भेजा. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उन्हें भोजीपुरा बरेली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शनिवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
परिजनों का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में कार बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए साफ दिखाई दे रही है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज भी कर लिया, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी चालक को नहीं पकड़ा गया है. इस पर परिजन शनिवार को अस्पताल से शव लेकर मुखानी थाने पहुंच गए.
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी चालक को पकड़ा नहीं जाता तब तक वह लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हाल ही में थानाध्यक्ष का पद संभाला है. इस मामले में वह शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे. थानाध्यक्ष के आश्वासन देने के बाद इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि खुशाल सिंह की एक बेटी और दो बेटे हैं.
उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी चालक को पकड़ा नहीं जाता तब तक वह लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने हाल ही में थानाध्यक्ष का पद संभाला है. इस मामले में वह शीघ्र ही कार्रवाई करेंगे. थानाध्यक्ष के आश्वासन देने के बाद इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए. बताया जा रहा है कि खुशाल सिंह की एक बेटी और दो बेटे हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Please do not post any spam link in the comment box.