नैनीताल: कोठी में लगी भयानक आग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

नैनीताल: कोठी में लगी भयानक आग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...



नैनीताल: मल्लीताल क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम ब्रिटिशकालीन मैलरोज कोठी में अचानक भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है.
देरशाम करीब आठ बजे के बाद सैनिक स्कूल के पास मैलरोज कंपाउंड क्षेत्र में रह रहे लोगों के वहां वर्षों पुरानी मैलरोज कोठी में अचानक भयानक आग धधकती देखी गई. यह कोठी लकड़ी, पत्थरों की बनी है और इसमें टिन की छत है.
इससे पहले कि लोगों को कुछ समझ आता कि आग की लपटें आसमान छूने लगीं. कोठी में रह रहे लोग जान बचाने के लिए कमरों से बाहर निकले और शोर मचाने लगे. आसपास के लोगों ने वहां मौजूद संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना के बाद भी दमकल की टीम आधे घंटे बाद पहुंची. टीम ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. कोतवाल अशोक कुमार के अनुसार मैलरोज कोठी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीसी तिवारी, कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त प्रकाश पांडे, त्रिभुवन भोज और बंटी भाई अधिकारी के परिवार रहते हैं.
नैनीताल: कोठी में लगी भयानक आग. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

अग्निकांड के समय प्रो. तिवारी परिवार समेत हल्द्वानी गए हुए थे, जबकि अन्य लोग अपने आवास में ही थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सबसे पहले आग की लपटें प्रो. तिवारी के वहां से निकलती देखी गई, जिसके बाद लकड़ी की कोठी धू धू कर स्वाह हो गई. इस अग्निकांड में हुए नुकसान का अभी आंकलन नहीं हो सका है. दमकल और स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सुरेश बिनवाल, प्रेम बिष्ट, पप्पू भट्ट और आदित्य साह समेत कई लोग आग बुझाने में जुटे थे. 

टिप्पणियाँ