हल्द्वानी: चोरी की स्कूटी बेचने निकला युवक. पुलिस ने पकड़ा. पढ़िए पूरा मामला...

हल्द्वानी: चोरी की स्कूटी बेचने निकला युवक. पुलिस ने पकड़ा. पढ़िए पूरा मामला...



हल्द्वानी: मंगलवार की शाम मुखानी पुलिस ने चोरी की स्कूटी बेचने जा रहे एक युवक को गांधी आश्रम लामाचौड़ के पास पकड़ लिया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत मेें लेकर जेल भेज दिया.
मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक निजी अस्पताल के रेडियोग्राफर गौजाजाली निवासी अफजाल खान की स्कूटी चोरी गई थी. मंगलवार शाम गांधी आश्रम के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की स्कूटी को रोक लिया. पूछताछ में पता चला कि युवक ने स्कूटी विवेकानंद अस्पताल से चुराई गई थी.
हल्द्वानी: चोरी की स्कूटी बेचने निकला युवक. पुलिस ने पकड़ा. पढ़िए पूरा मामला...

वाहन के चेचिस नंबर के आधार पर स्कूटी अफजाल की निकली. आरोपी धर्मपाल मौर्या निवासी मुखानी ने बताया कि वह चोरी की स्कूटी को बेचने के लिए बाजपुर जा रहा था. उसने स्कूटी की नंबर प्लेट तोड़कर डिग्गी में छिपाया था.

टिप्पणियाँ