कालाढूंगी (रामनगर): कुत्ते को बाहर बांधने को लेकर दादा और पोते के बीच हुआ विवाद. कुत्ते की मौत. पढ़िए पूरा मामला...

कालाढूंगी (रामनगर): कुत्ते को बाहर बांधने को लेकर दादा और पोते के बीच हुआ विवाद. कुत्ते की मौत. पढ़िए पूरा मामला...




रामनगर: कालाढूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ क्षेत्र में एक फार्म हाउस में कुत्ते को बाहर बांधने के लिए दादा-पोते के बीच विवाद हो गया. कुछ देर बाद कुत्ते की मौत हो गई. वहीं, फार्म हाउस में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वहां गोली चलने का कोई सबूत नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस लौट आई.
बैलपड़ाव चौकी प्रभारी भूपाल पौड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह गैबुआ स्थित एक फार्म हाउस में दादा ने पोते से कुत्ते को बाहर बांधने के लिए कहा. बताया गया कि इसी बात पर दादा और पोते के बीच कहासुनी हो गई. कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि गालीगलौज तक होने लगी.
कालाढूंगी (रामनगर): कुत्ते को बाहर बांधने को लेकर दादा और पोते के बीच हुआ विवाद. कुत्ते की मौत. पढ़िए पूरा मामला...

इसके बाद दादा ने पुलिस को फोन पर सूचना दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही पोता फार्म हाउस से चला गया. इस विवाद के दौरान कुत्ते की मौत हो गई. बताया गया कि कुत्ता अभी छोटा था. साथ ही वह बीमार भी चल रहा था. चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर गोली चलने की कोई बात सामने नहीं आई.

टिप्पणियाँ