नैनीताल: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर. दो भाजपा नेता घायल

नैनीताल: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर. दो भाजपा नेता घायल




नैनीताल: मल्लीताल के शेरवानी क्षेत्र में एक इनोवा कार ने अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दो भाजपा नेता घायल हो गए. हादसे के बाद इनोवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम भाजपा नेता और कुविवि कार्य परिषद के सदस्य अरविंद पडियार और भाजपा नगर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट स्कूटी से अपने घर शेरवानी क्षेत्र की तरफ जा रहे थे. तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही इनोवा कार ने अचानक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों लोग गिर पड़े और घायल हो गए.
नैनीताल: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर. दो भाजपा नेता घायल

हादसे में घायल भाजपा नेता भूपेंद्र बिष्ट ने कहा कि शेरवानी क्षेत्र की यह सड़क बेहद संकरी है, फिर भी सड़क पर वाहन चालक तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. उन्होंने पुलिस से तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है.

टिप्पणियाँ