हल्द्वानी: सड़क किनारे सोए रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत.

हल्द्वानी: सड़क किनारे सोए रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत.



हल्द्वानी: प्रेम टाकीज के पास सड़क किनारे खुले में सो रहे रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कोतवाली पुलिस को आशंका है कि रिक्शा चालक की मौत ठंड के कारण हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. कोतवाली के उपनिरीक्षक मदन सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार की रात राजपुरा निवासी 55 वर्षीय मदनलाल रिक्शा चलाने के बाद प्रेम टाकीज के पास सड़क के किनारे सो गया था. सुबह पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पुलिस को रिक्शा चालक की मौत की सूचना दी.
रिक्शा चालक को लेकर पुलिस बेस अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हल्द्वानी: सड़क किनारे सोए रिक्शा चालक की संदिग्ध हालात में मौत.

परिहार ने बताया कि रिक्शा चालक मदनलाल कुछ दिन से मानसिक रूप से कमजोर हो गया था. कोई खाना देता था तो खा लेता था. उन्होंने बताया कि उसकी बहन और जीजा राजपुरा मेें रहते हैं. सूचना मिलने पर दोनों मौके पर पहुंच गए थे. आशंका है कि कम कपड़े पहनने के कारण रिक्शा चालक को ठंड लगी है लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

टिप्पणियाँ